मुंबई। अभिनेत्री ईशा देओल तख्तानी ने सोमवार को घोषणा की कि वह आगामी फिल्म ‘एक दुआ’ में दिखाई देंगी जिसके साथ वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर रही हैं। ईशा और उनके कारोबारी पति भरत तख्तानी के ‘भरत ईशा फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म बनाई जाएगी जिसका निर्देशन रामकमल मुखर्जी करेंगे। इससे पहले ईशा 2011 में ‘टेल मी ओ खुदा’ फिल्म में दिखाई दी थीं।
उन्होंने कहा कि ‘एक दुआ’ फिल्म की कहानी ने उनके दिल को इस तरह छूआ कि उन्होंने निर्माता बनने के बारे में सोचा। फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने 2012 में भरत से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं।
फिल्म के सह-निर्माता वेंकीज एंड एसॉर्टेड मोशन पिक्चर्स हैं और इसे जल्द ही वूट सेलेक्ट प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के अलावा ईशा देओल को डिजनीप्लस हॉटस्टार वीआईपी पर आने वाली सीरीज ‘रुद्र: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ में भी अभिनय करते देखा जा सकेगा जिसमें अजय देवगन भी दिखाई देंगे।
Post A Comment:
0 comments: