नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर अपने भड़कीले बयानबाजी को लेकर चर्चे में बने रहते हैं। उनके निशाने में ज्यादातर बॉलीवुड के स्टार्स ही रहते है। अभी हाल में वो सलमान खान, मिक्की सिंह, कंगना रनौत से पंगा ले चुके है इसके बाद उन्होंने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। केआरके ने अपने ट्वीट में रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के केरेक्टर को लेकर सवाल उठाए थे,अभी ये मामला दबा भी नही था कि केआरके ने बॉलीवुड की दो बड़ी स्टार के लिए निशाना साधते हुए बड़ी बात कही है।
Read More:- सलमान खान के बाद अब केआरके ने लिया रणबीर कपूर से पंगा, कैरेक्टर को लेकर कही ये बात
केआरके अक्सर अपनी पापुलर्टी बनाने के लिए ऐसी बयान बाजी करते रहे है कि लोग उन्हें भद्दे से भद्दे कमेट्स करने पर भी संकोच नही कर रहे हैं। उनकी इन भविष्यवाणियों को देखतेहुए यूजर्स भी अब उनके लिए भविष्वाणी करने में नही चूक रहे हैं। उनका जवाब देते हुए एक यूजर्स ने लिखा है कि पांचवीं भविष्यवाणी ये है कि जिस दिन तू भारत आएगा, तेरे (को) बहुत जूते और थपड़ पड़ेंगे और तू मीडिया के सामने सलमान खान से माफ़ी माँगेगा।
Post A Comment:
0 comments: