Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

तरक्की के लिए मंगलवार को करें ये अचूक उपाय, बजंरगबली भी हो जाएंगे प्रसन्न


<-- ADVERTISEMENT -->






 
मंगलवार को जो व्रत किया जाता है, वो हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन को भी भगवन हनुमान का दिन कहा गया है। इस दिन किया गया व्रत, दान हजार गुना फल प्रदान करता है। इस दिन कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। ये उपाय एक से बढ़कर एक हैं। लोग सालों से इनका प्रयोग कर रहे हैं। 

1. सुबह लाल गाय को रोटी खिलाएं। हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं। 
2. लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाएं। मनोकामना पूर्ण होगी।


3. किसी देवी मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करें। लगातार पांच मंगलवार तक ऐसा करें। धन की कमी दूर होगी।
4. पांच लाल फूल मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में ढंककर रख दें। पूरे सप्ताह इसे छुए नहीं। अगले मंगलवार सारा गेहूं छत पर फैला दें। फूल को घर के मंदिर में रख दें।
5. मंगलवार को इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है- तांबा, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, मसूर की दाल, लाल कनेर का फूल, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।


6. हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं। गुड़ को बाद में गाय को खिला दें।
7. हनुमान जी के समक्ष दीपक जलाएं। इस दीपक में चमेली का तेल होना चाहिए।
8. हनुमान जी को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं। प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें। इसे यूज ना करें। केवल अपने साथ रखें।
10. मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें। किसी गरीब को चाय पिला दें, भोजन करा दें।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: