रात में सोने से इंसान की सारी थकान दूर हो जाती है। शरीर और दिमाग को नई ऊर्जा देने के लिए सुकून भरा आराम बहुत जरूरी है। कई बार जानें-अनजाने में सोते समय तकिए या बैड के पास कुछ ऐसा सामान रखा जाता है, जिससे आराम हराम हो जाता है। वास्तु शास्त्रियों के अनुसार जीवन में आ रही बहुत सारी समस्याओं का कारण शुभ-अशुभ स्थान पर रखा गया सामान है।
आपके पास नहीं होनी चाहिए ये चीजें
बेडरूम में किसी प्रकार का शीशा लगाना अच्छा नहीं होता और खासकर छत पर। यदि ड्रेसिंग टेबल रखना चाहें तो पलंग के दाएं या बाएं रख सकते हैं।
प्रवेशद्वार के सामने की ओर पैर करके सोना अशुभ होता है। अतः पलंग बेडरूम के प्रवेश द्वार के सामने नहीं होना चाहिए। बेडरूम में पलंग इस तरह से लगाना चाहिए कि आदमी लेटे हुए मुख्य द्वार की ओर देख सके।
फटी चादर पारिवारिक सुख चैन को छीनने वाली होती है। वह उस पर सोने वाले का चैन छीन लेती है। इसी प्रकार फटा गद्दा जीवन रेखा को काटने वाला होता है। फटा हुआ तकिया किस्मत को प्रभावित करता है।
Post A Comment:
0 comments: