श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ओपनिंग कॉम्बिनेशन का नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को अभी मौका नहीं मिलेगा। इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पहले मुकाबले में ओपन करेंगे।
भारतीय टीम इस टूर पर पांच सलामी बल्लेबाजों के साथ गई है। हालांकि फ्यूचर को देखते हुए पृथ्वी शॉ को ओपन कराया जाएगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट आगामी सीरीज के लिए उन्हें तैयार करना चाहती है। यही वजह है कि शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत वही करेंगे।
भारतीय टीम के पास देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ का भी ऑप्शन है। इसके अलावा नितीश राणा भी ओपनिंग कर सकते हैं। हालांकि अभी धवन और शॉ को ही मौका मिलेगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी ओपन करते हैं और इनके बीच का तालमेल काफी बढ़िया है। आईपीएल में इनकी सलामी जोड़ी काफी सफल रही थी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: