भारतीय शादियों में ड्रामा और कॉमेडी की कमी नहीं होती है। आए दिन शादियों के ऐसे फनी वीडियो वायरल होते रहे हैं जिन्हें देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही फनी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हा जयमाला स्टेज पर ही सो गया। बराती उसे जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दूल्हा नींद के चलते टस से मस नहीं हुआ। जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
कई बार लंबी-लंबी चलने वाली शादी की रस्मों के चलते दूल्हा-दुल्हन इतना थक जाते हैं कि उनकी हालत ही खराब हो जाती है। ऐसे ही एक थके हुए दूल्हे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपने वरमाला के स्टेज पर फोटो खिंचाते हुए सो गया। वहां मौजूद लोग उसे जगाने में लग जाते हैं। लोगों के जगाने के बाद भी दूल्हें की नींद नहीं खुलती है और वह कुंभकरण की तरह गहरी नींद सोता रहता है।
शादी का वीडियो निरंजन महापात्रा नाम के शख्स के इंस्टाग्राम रील्स पर वायरल हुआ है। मजे की बात ये है कि, इतने शोर-शराबे और हंगामे के बीच दूल्हा मज़े से स्टेज पर सो रहा है। मासूम दुल्हन शांत उसके साथ बैठी हुई यह सब देखती रह जाती है। लोग दूल्हे के नींद की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को बेचारी दुल्हन पर तरस आ रहा है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: