हमारे समाज में शादी को बहुत पवित्र बंधन माना जाता है शादी के बाद कोई स्त्री दूसरे मर्द की और आँख उठाकर भी नहीं देखती है। लेकिन हर धर्म और जाति की अपनी अलग-अलग परंपराएं होती हैं। कुछ परंपराएं ऐसी भी है जिनके बारे में जानकर बहुत हैरानी होती है। आज हम आपको एक अनोखी परंपरा के बारे में बताने जा रहे है जो अफ्रीका में निभाई जाती है।
चुरा लेते हैं दूसरे लोगों की बीवी
दरअसल, पश्चिमी अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति के लोग इस तरह की परंपरा को निभाते हैं। ये लोग एक-दूसरे की पत्नियों को चुराकर शादी करते हैं। यहां की परंपरा के अनुसार, लोग पहली शादी अपने घरवालों की मर्जी से करते हैं लेकिन दूसरी शादी करने के लिए मर्द को किसी और की पत्नी चुरानी पड़ती है।
किसी की पत्नी को चुराने के लिए यहां हर साल एक त्योहार का आयोजन किया जाता है। गेरेवोल नामक त्योहार सिंतबर में मनाया जाता है, जहां लड़के चेहरा रंग कर शामिल होते हैं और शादीशुदा महिला को रिझाते हैं। लड़के इस त्योहार की तैयारी बहुत धूमधाम से करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: