इन दिनों महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है। इसमें कप्तान मिताली राज ने नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ भारतीय टीम अपनी 3-0 से हार को टालने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 220 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
भारतीय कप्तान ने 86 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेली. अपनी पार में उन्होंने 8 चौके जड़े। इसी के साथ वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं उन्होंने चार्लोट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। एडवर्ड्स के नाम 10 हजार 273 रन थे।
कप्तान मिताली ने इससे पहले भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 26 जून 1999 में 16 साल और 205 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंरनेशनल डेब्यू करते हुए मिताली ने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी।
Post A Comment:
0 comments: