हमारे हिन्दू धर्म में भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता माना गया हैं। सभी शुभ काम में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। लेकिन गणेश जी की प्रतिमा लगाने के कुछ नियम है। अगर आप अपने घर और दफ्तर में गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं तो आपको उनकी पूजा से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान:
# घर में भगवान गणेश की बैठी मुद्रा में और दुकान या ऑफिस में खड़े गणपति की मूर्ति या तस्वीर रखना शुभ माना जाता है। मूर्ति या चित्र में इस बात का ध्यान रखें कि उनकी सूंड बाएं हाथ की ओर घूमी हुई हो।
# घर और दुकान में गणेश जी की मूर्ति रखते समय ध्यान रखें कि उनके दोनों पैर जमीन का स्पर्श करते हुए हों। इससे कामों में स्थिरता और सफलता आती है।
# सर्वमंगल की कामना करने वालों को सिंदूरी रंग के गणपति की आराधना करनी चाहिए। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं।
# श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि भगवान का मुंह दक्षिण दिशा की ओर न हो। इससे घर तथा दुकान पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
# घर में श्रीगणेश का चित्र लगाते समय ध्यान रखें कि चित्र में मोदक और चूहा अवश्य हों। इससे घर में बरकत होती है।
Post A Comment:
0 comments: