दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। सोमवार 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी क्षमता के साथ चल सकेगी। हालांकि इस दौरान दिल्ली मेट्रो में सवारियों को खड़े होकर सफर की इजाजत नहीं होगी।DMRC की तरफ से आज ट्वीट कर बताया गया कि 26 जुलाई से आम जनता दिल्ली मेट्रो में कोचों की पूरी बैठने की क्षमता के साथ यात्रा कर सकेगी।
DMRC ने अपने ट्वीट में यह साफ तौर पर स्पष्ट किया कि गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर अभी भी प्रतिबंध है। DMRC ने ये भी कहा, "क्योंकि मेट्रो ट्रेन में खड़े होकर यात्रा करने की मंजूरी नहीं है, इसलिए स्टेशनों पर एंट्री भी चिन्हित गेटों के माध्यम से कंट्रोल की जाती रहेगी।"
इसके अलावा दिल्ली में अब सिनेमा एवं थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया गया है। साथ ही अंतिम संस्कार में 20 की जगह अब 100 लोग और शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। दिल्ली में स्पा खोलने की भी इजाजत दी गई लेकिन कुछ नियम तय किए गए हैं। स्पा में अब सिर्फ वहीं कर्मचारी काम कर सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। इतना ही नहीं, जो लोग स्पा सेंटरो में आएंगे उनसे एक फॉर्म जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अगर पहले कभी संक्रमित हुए हैं, तो कब नेगेटिव हुए हैं यह भी बताना होगा। हालांकि स्कूल-कॉलेज खोलने पर अभी दिल्ली सरकार कोई विचार नहीं किया है।
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) July 25, 2021
In the wake of latest guidelines issued today, public will now be able to travel in Delhi Metro with full seating capacity from 26 July onwards till further orders. However standing passengers are still not allowed. pic.twitter.com/YqaqHKX1t6
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: