Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मिताली राज ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं


<-- ADVERTISEMENT -->







कप्तान मिताली राज के लगातार तीसरे अर्धशतक की मदद से भारतीय महिला तीसरे वनडे मैच में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को आखिरी वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही, क्योंकि सीरीज के पहले दो मुकाबले मेजबानों ने जीते थे। 

बारिश की वजह से मैच 47 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए अंतिम गेंद पर 219 रन बनाकर ढेर हो गई। उसके लिए सबसे ज्यादा 49 रन स्कीवर ने बनाए, जबकि कप्तान हीथर नाइट ने 46 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 47 रन देकर तीन विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम को झुकना पड़ा।


हालांकि, भारतीय टीम को भी जीत दर्ज करने के लिए आखिरी ओवर तक मेहनत करनी पड़ी। भारत ने 47 ओवर के इस मैच में 46.3 ओवर में छह विकेट पर 220 रन बनाकर जीत हासिल की। कप्तान मिताली राज ने 86 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने भी 49 रनों की पारी खेली। 24 अहम रन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने बनाए। 18 रन दीप्ति शर्मा के बल्ले से निकले।

भारतीय कप्तान मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ा। 38 साल की मिताली राज के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10337 रन हो गए हैं। एडवर्ड के नाम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 10273 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनके लिए इस उपलब्धि को हासिल करने में कई साल लग सकते हैं। 


बता दें कि दूसरे मुकाबले में मिताली राज बल्लेबाजी करने के बाद चोटिल हो गई थीं, लेकिन अगले ही मैच में उन्होंने वापसी करते हुए दमदार अर्धशतक ठोका और टीम को क्लीन स्वीप से बचाया। सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने की थी। 


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: