
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने नब्बे के दशक में फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में 'ओ ओ जाने जाना' सॉन्ग किया था। ये गाना दर्शकों के दिलों पर छा गया था। सलमान का शर्टलैस एपियरेंस और कमाल खान की आवाज ने लोगों को दीवाना बना दिया था। इस गाने से कमाल खान का सिंगिंग डेब्यू भी हुआ था। इसके करीब दो दशक बाद सलमान ने इस गाने के बारे में ऐसी बात कही थी कि उसे हजम करना मुश्किल था। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस गाने को कई बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। साथ ही यह भी बताया कि वे इस सॉन्ग में शर्टलैस इसलिए नजर आए क्योंकि सेट पर उपलब्ध कोई भी शर्ट उनको फिट नहीं आ रही थी।

कई निर्माताओं ने रिजेक्ट किया गाना
यह भी पढ़ें : 'सलमान खान शादीशुदा हैं, 17 साल की है बेटी', ट्रोलर के दावे पर सलमान ने दिया अरबाज के शो 'पिंच 2' पर जवाब
यह भी पढ़ें : जब कैटरीना कैफ ने 'सुपर डांसर' प्रतियोगी को दिया शादी का ऑफर, सलमान ने एक्ट्रेस की उम्र का बनाया मजाक
फिटिंग शर्ट नहीं मिलने के कारण शर्टलैस शूट करना पड़ा गाना
गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान का रोल सूरज खन्ना का था। 'ओ ओ जाने जाना' सॉन्ग में सलमान को शर्ट पहननी थी, लेकिन सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि बिना शर्ट के गाना शूट किया गया। दरअसल, सेट पर उपलब्ध कोई भी शर्ट सलमान को फिट नहीं आ रही थी। इसी के चलते बिना शर्ट के ही गाना शूट हुआ। सलमान ने बताया,'सेट पर मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज साइज की शर्ट हमेशा उपलब्ध रहती है। मुझे इस सॉन्ग में एक लाल शर्ट पहननी थी, लेकिन ये फिट नहीं आ रही थी। मैं बिना शर्ट ही खड़ा रहा। तब सोहिल खान ने मेरी ओर देखा और कहा,'चलो गाने को इसी तरह शूट करते हैं। मैंने भी कहा ठीक है ऐसे ही करते हैं। इस तरह शर्ट फिट नहीं होने के कारण गाना बिना शर्ट के शूट करना पड़ा।' इस गाने में सलमान के शर्टलैस लुक को इतना पसंद किया गया कि बाद में करीब-करीब हर मूवी में निर्माता सलमान को बिना शर्ट गाना करने की रिक्वेस्ट करने लगे।
Post A Comment:
0 comments: