Also Read

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट रिजल्ट 01.08.2023

सट्टा मटका टाइम बाजार चार्ट रिजल्ट 12.01.2023 Satta Matka Time Bazar Chart Result 12.01.2023 : टाइम बाजार सट्ट

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,299,305

कीमत Best Motivational Story For Life

कीमत Best Motivational Story For Life

<-- ADVERTISEMENT -->







कीमत  Best Motivational Story For Life 

motivational

नमस्कार दोस्तों मैं आपका स्वागत करता हूं
आज एक और नई कहानी के साथ आज की यह कहानी
आपको रुला सकती है इसलिए अपने दिल को संभाल कर पढिये

एक बार एक छोटा सा बच्चा था
उसको छोटा सा पपी चाहिए था और उसने अपने पापा से जिद  की
कि पापा मुझे पपी चाहिए तो उसके पापा ने बोला कि बेटा ठीक है
तुम्हें कुछ दिनों बाद puppy दिला देंगे अभी तुम पढ़ाई पर ध्यान दो
 puppy के साथ  गेम तुम बाद में खेल लेना
तो उस बच्चे का दिल नहीं माना क्योंकि उसको छोटे-छोटे
जानवरों से काफी लगाव था तो जैसे तैसे उसने अपने छोटे से मिनी बैंक में
 पैसे इकट्ठे किए तो उसने देखा कि उसके पास ₹1000 इकट्ठे हो चुके हैं
तो वह उन पैसों को लेकर puppy की  दुकान पर चला गया जहां पर
 छोटे-छोटे puppys  मिला करते थे
लेकिन puppy की कीमत कुछ ज्यादा ही थी

अंकल बे कहा बेटा तुम अभी जाओ और तुम्हारे पास पैसे हो तो
 तब तुम आ जाना तो  उसने  थोड़ी देर बाद देखा कि वहां
 से 3-4 पप्पी निकल के आए
Puppys  छोटे छोटे थे तो उसने दुकान के मालिक से पूछा कि यह जो
 3-4 पपीज निकल कर आए हैं इनमे
सबसे पीछे वाला puppy है वह इतना धीरे क्यों चल रहा है तो
उन्होंने कहा कि इसका एक पेर टूटा हुआ है
डॉक्टर को दिखाया था तो डॉक्टर ने कहा कि यह पूरी जिंदगी ऐसे ही चलेगा

क्योंकि उसको कोई विशेष प्रकार की बीमारी है तो
आप  मुझे यह पप्पी दे सकते हो तो प्लीज दे दीजिए जब
मेरे पास पूरे पैसे होंगे तभी मैं इस पप्पी को लेकर जाऊंगा
 तो अंकल ने कहा कि बेटा यह क्या काम आएगा

इसका एक पाँव टूटा हुआ है  यह तुम्हारी
क्या मदद करेगा उसने अंकल को जवाब देने के लिए अपनी

जो पेंट थी उसको थोड़ा ऊंचा किया और बताया कि
 मेरा भी एक पैर टूटा हुआ है और मैं भी चल नहीं सकता था

लेकिन मैं अपने आप को कमजोर कभी नहीं समझता
 मेरे पापा ने मुझे एक चीज सिखाई  है कि बेटा खुद को
कभी कमजोर नहीं समझना जब मैं खुद को कमजोर नहीं समझ सकता
 तो इस पप्पी को कैसे कमजोर समझ  सकता हूं
 इसकी बड़ी कीमत है जो बाकी के puppys की कीमत वही इसकी भी है

आज मेरी वही कीमत है जो बाकी के बच्चों की है इसलिए इस
 पप्पी के लिए मैं खड़ा हूं मैं उसके साथ खड़ा हूं
उस दुकानदार की आंखों में आंसू आ गए
दोस्तों उसके पास  बोलने के लिए कोई  शब्द नहीं था

यह कहानी बताती है कि वह मेंटली कितना स्ट्रांग है और
जब इस उम्र में वह मेंटली स्ट्रांग है तो वह आगे अपनी लाइफ में क्या कर सकता है

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह कहानी आपके दिल को जरूर छूकर निकली होगी
 . इस कहानी को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Motivational Story

Offbeat

No Related Post Found

Post A Comment:

0 comments:

Opt-in Icon
To Download Movies Click on Yes Button and Allow.
Movie देखने के लिए Yes बटन दबाएँ। You can unsubscribe anytime later.