टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। शिखर धवन खाता खोले बगैर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल 9 और संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए। भारतीय टीम के बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे और पवेलियन लौटते रहे। रुतुराज गायकवाड़ 24 और नितीश राणा 6 रन बनाकर चलते बने। भारतीय टीम के 5 विकेट महज 36 रन पर गिर गए। भुवनेश्वर कुमार ने जरुर टिकने की कोशिश की लेकिन वह भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।इस तरह भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 81 रन बनाए। कुलदीप यादव 23 रन बनाकर नाबाद रहे। हसारंगा ने श्रीलंका के लिए 9 रन देकर 4 विकेट झटके।
भारतीय टीम में इस बार भी महज 5 बल्लेबाज खेल रहे थे और सभी फ्लॉप हो गए। इसलिए टीम 81 रनों के मामूली स्कोर तक पहुँच पाई थी। पिछले दो मैचों में भारतीय टीम के पास पांच बल्लेबाज ही थे। अन्य खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के निकट सम्पर्क में आए थे इसलिए वे आइसोलेशन में हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: