हाल ही में कोरोना ने राजस्थान में भारी तबाही मचाई थी। लेकिन एक बार फिर राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। नए वेरिएंट कप्पा से राज्य में 11 मरीज संक्रमित मिले हैं। इनमें से 4 अलवर, 4 जयपुर, 2 बाड़मेर और 1 भीलवाड़ा से हैं। 9 मरीजों की रिपोर्ट दिल्ली स्थित आईजीआईबी लेब से, 2 की रिपोर्ट एसएमस स्थित जिनोम सीक्वेंसिंग से प्राप्त हुई है। राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने नए वेरिएंट मिलने की जानकारी दी है।
कोरोना के नए वेरिएंट की हुई एंट्री
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने आमजन से अभी भी पूर्ण अनुशासन के साथ कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की अपील की है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।
कोरोना के नए मरीज आने का सिलसिला काफी हद तक कम हो चुका है। प्रदेशभर में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 28 नए केस सामने आए हैं।
Post A Comment:
0 comments: