राजस्थान में बारिश लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में तो कामयाब हुई लेकिन इसी बीच आकाशीय बिजली लोगों के इस ख़ुशी को गम के आंसुओं से धो दिया। बिजली गिरने से कई मासूमों की जान चली गयी। बारिश के बाद जयपुर में आमेर पहुंचने वालों का रविवार को तांता लग गया। इस दौरान लेकिन एक बड़ा हादसा हो गया। वॉच टॉवर के पास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।
आकाशीय बिजली बनी आफत:
जानकारी के अनुसार वॉच टॉवर के पास लोग सैल्फी लेने में व्यस्त थे तभी ये हादसा हुआ। करीब 2 हजार फीट की ऊंचाई पर बने इस वॉच टॉवर पर बिजली गिरने के बाद दो युवक बच कर किसी तरह से नीचे तक पहुंचे और लोगों को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नीचे लाया गया और तुरंत सवाईमानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया।
बिजली गिरने के बाद आसपास के इलाके में मौजूद झाड़ियों और पेड़ाें में आग लग गई। वहीं बड़ी संख्या में घायल और मृतकों के शव देख कर लोगों में अफरा तफरी मच गई।
घायलों का हाल जानने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी भी अस्पताल पहुंचे हैं। घायलों को समुचित निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।
Post A Comment:
0 comments: