हाल ही में चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए। बल्लेबाज भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। लेकिन आज हम आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं।
विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
# भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 14 मैच खेले और 71 विकेट अपने नाम किए।
# इस सूची में दूसरे नंबर पर पैटकमिंस का नाम आता है, जिन्होंने 14 मैचों में 70 विकेट चटकाए। लेकिन वह अपनी टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा सके।
# इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के 17 मैचों में 69 विकेट हासिल किए। उन्होंने दो बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल भी किया।
# चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी रहे, जिन्होंने 11 मैचों में 56 विकेट चटकाए।
# इस सूची में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 56 विकेट हासिल किए।
Post A Comment:
0 comments: