कोरोना ने राजस्थान में अपनी और से कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे जीवन बेपटरी हो गया लेकिन एक बार फिर अनलॉक शुरू हो गया है। कोरोना के मामले बढ़ते देखकर राज्य सरकार ने गत 10 मई से रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया था। इसके तहत प्रदेश में 10 जून से सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो जाएगा। इसमें रोडवेज बसों का संचालन भी शामिल होगा। 10 जून से रोडवेज अपने बेड़े की करीब 50 प्रतिशत बसों से संचालन शुरू कर सकता है।
सड़कों पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें
रोडवेज बसों के संचालन को लेकर फिलहाल रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह प्रदेश के सभी चीफ मैनेजर्स के साथ बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में रोडवेज के सभी विभागाध्यक्ष और जोनल मैनेजर्स भी शामिल हैं। बैठक में बसों के संचालन, रूट्स और बसों की स्थिति को लेकर चर्चा की जा रही है। हालांकि फिलहाल 50 प्रतिशत बसों से ही संचालन शुरू किया जाएगा।
उसके ठीक एक माह बाद अब फिर से बसों का संचालन शुरू होगा। रोडवेज बसों का संचालन किस तरह से किया जायेगा। इसके लिये क्या-क्या पैरामीटर्स अपनाये जायेंगे।
Post A Comment:
0 comments: