पिछले कुछ दिनों से रीट की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति चल रही थी लेकिन अब परीक्षा की तिथि साफ हो गयी है। उसके बाद रीट प्रमाण-पत्र की वैधता को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन रीट प्रमाण-पत्र की वैधता को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है।
डोटासरा ने कहा है कि पहले बीजेपी के शासन में राजस्थान में इसकी वैधता पांच साल थी। फिर इसे तीन साल कर दिया गया था। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में रीट प्रमाण-पत्र की वैधता तीन साल कर रखी है और इसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा। जयपुर में राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर के विजिट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि रीट के सर्टिफिकेट की वैधता पर संकेत के मुताबिक इसकी वैधता बढ़ाने पर अभी विचार नहीं होगा।
वहीं अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टेट प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन कर दिया है, लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। हालांकि डोटासरा ने इस दौरान कैबिनेट विस्तार के सवाल पर मौन साध गए। मीडिया के बार बार पूछने पर भी इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया।
Post A Comment:
0 comments: