इस कोरोना काल ने कई लोगों की बेरोजगारी बढ़ा दी है। कई लोग लम्बे समय से भर्तियों की राह देख रहे है। ऐसे में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खबर सामने आई है। तीन साल के लंबे इंतेजार के बाद राज्य की सबसे प्रतिष्ठित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को करीब 1 हजार पदों के लिए अभ्यर्थना भेज दी है।
उसके बाद आयोग जल्द ही आरएएस भर्ती परीक्षा-2021 का विज्ञापन जारी करेगा। इससे पहले 11 अप्रैल 2018 को आरएएस-2018 की भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई थी। उसके बाद अब तीन साल बाद फिर से नई भर्ती आने वाली है।
आयोग के अधिकृत सूत्रों के अनुसार कुछ अधीनस्थ सेवाओं के विभागों के पदों को लेकर आयोग ने कार्मिक विभाग को पत्र भेजा है। इसका जवाब मिलने और पदों का अंतिम परीक्षण के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही अब लंबित भर्तियों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का काम भी शुरू हो गया है।
Post A Comment:
0 comments: