राजस्थान में कांग्रेस सरकार का अंदरूनी कलह धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। गहलोत मंत्रिपरिषद् की बैठक में मंत्रियों के भिड़ने की घटना के बाद कांग्रेस जहां डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है। वहीं बीजेपी को एक बार फिर बैठे-बैठे ही सत्ता और संगठन में तालमेल नहीं होने का मुद्दा मिल गया है।
मंत्रियों की भिड़ंत पर गर्मायी सियासत
मंत्री शांति धारीवाल और शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीच हुए तनाव को लेकर बीजेपी अब उस पर निशाने साध रही है। कोटा में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खेमे के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने मंत्रियों की तकरार की आड़ में सरकार पर निशाना साधा है।
गुंजल ने बयान जारी कर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि एक ओर जब प्रदेशवासी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं तो वहीं राजस्थान सरकार में अस्तित्व की लड़ाई चरम पर है। गहलोत सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने आप को ही बचाने में लगी है।
कांग्रेस में सत्ता और संगठन की लड़ाई जगजाहिर हैं। गुंजल ने कहा कि यदि कांग्रेस अपनी सरकार बचाने से ज्यादा चिंता प्रदेशवासियों को बचाने की करती तो शायद कोरोना की दूसरी लहर राजस्थान में इतना कहर नहीं बरपाती। राजस्थान कोरोना से कई लोगों को खो चुका है।
Post A Comment:
0 comments: