कोरोना के कारण इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं हो पाई इसको लेकर राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं मूल्यांकन नीति तय करने के लिए कमेटी गठित कर दी है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार करने के लिए जल्द ही क्राइटेरिया तय किया जाएगा। इसके बाद दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
कब आएगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट फार्मूला तय करने के लिए 12 सदस्यीय कमेटी गठित की है। वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि बोर्ड रिजल्ट के लिए नीति बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
कैसे बनेगा परीक्षा का परिणाम:
बोर्ड ने सभी स्कूलों को 21 जून तक इंटरनल असेसमेंट के नंबर मांगे हैं। इसमें प्रोजेक्टर वर्क और प्रैक्टिकल के नंबर भी शामिल किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में करीब 12 लाख और 12वीं में लगभग 9 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
Post A Comment:
0 comments: