इन दिनों कोरोना काल में कई लोगों में अपनी नौकरी खोई है। हाल ही में पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड पटियाला ने आर्किटेक्ट, असिस्टेंट लाइनमैन और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के कुल 501 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
पदों का विवरण:
पदों का नाम: असिस्टेंट लाइनमैन और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट
पदों की संख्या: 501 पद
# आखिरी तारीख: 11 जून 2021
# आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष
# शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास का सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष रेगुलर ITI
# आवेदन फीस: SC और EWS श्रेणी के लिए 480 रुपए, फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए 600 रुपए और अन्य श्रेणियों के लिए 1200 रुपए।
# चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन टेस्ट
# ऐसे करें आवेदन: recruitment.pstcl.org
Post A Comment:
0 comments: