महिलाओं को मेकअप करना बेहद पसंद होता है। अक्सर महिलाएं आंखों को सजाने के लिए काजल और आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानती है यह आपकी आँखों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। इससे आपकी आँखों की रौशनी भी कम हो सकती है।
रिसर्च में हुआ खुलासा:
एक नए अध्ययन में यह चेतावनी दी गई है कि आंखों की पलकों के अंदर और बाहर लगाया जाने वाला आइलाइनर आंखों की रोशनी पर असर डाल सकता है। अध्ययन में यह बात साबित हुई है कि पैंसिल आइलाइन लगाते समय इसके कण आंखों में जाते हैं।
अध्ययन में पाया कि मैकअप करने से आंखों में आइलाइनर के कण जाते हैं और जब आइलाइनर को आंख की पलकों की अंदर की तरफ लगाया जाता है तो ये ज्यादा तेजी से आंख के अंदर जाते हैं। अश्रु झिल्ली आंखों पर एक पतली परत के रूप में रहती है जो आंखों की सुरक्षा करती है।
Post A Comment:
0 comments: