आजकल कुछ व्यक्ति शिवलिंग को घर में भी रखते हैं। किन्तु घर में शिवलिंग रखने के कुछ नियम हैं, जिनके बारे में अक्सर व्यक्तियों को पता नहीं होता है। यदि शिवलिंग से जुड़े इन नियमों का ख्याल न रखा जाए तो इसे घर में रखने से आपकी समस्यां बढ़ सकती है।
पहले जान लें ये जरुरी बातें
# घर में कभी भी बड़े शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए। इसका आकार आपके हाथ के अंगूठे के ऊपर वाले पोर से अधिक बड़ा नहीं होना चाहिए।
# अगर घर में शिवलिंग रखा है, तो उसकी प्राण प्रतिष्ठा न करवाएं। किन्तु नियमित तौर पर उसकी आराधना तथा अभिषेक अवश्य करें।
# घर में कभी एक से अधिक शिवलिंग नहीं रखे जाने चाहिए। इसलिए यदि आपके घर में एक से अधिक शिवलिंग हैं तो इसे तुरंत हटा दें।
# शिवलिंग की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। एक बर्तन में शुद्ध जल भर कर उसमें शिवलिंग रखें तथा इसका नियमित तौर पर अभिषेक करें।
# जिस स्थान पर शिवलिंग रखा हो, उसके समीप शिव जी के परिवार की एक तस्वीर अवश्य लगवाएं। शिवलिंग को कभी भी अकेला न रखें।
Post A Comment:
0 comments: