
मुंबई। बॉलीवुड संगीत जगत की जानीमानी हस्ती आशा भोसले ने एक बार गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया को थप्पड़ मारने की धमकी दे दी थी। असल में हिमेश ने अपनी गायकी के बारे में बोलते हुए कह दिया था कि संगीतकार आर डी बर्मन भी कभी-कभार नाक से गाया करते थे। इससे नाराज आशा भोसले ने थप्पड़ मारने की बात कह दी थी। हालांकि बाद में हिमेश ने माफी मांगी थी।
आर डी बर्मन से की अपने गाने की स्टाइल की तुलना
यह भी पढ़ें : Salman khan के एक सवाल ने बदल दी Himesh Reshammiya की जिंदगी, नाक से गाने के लिए मशहूर है ये सिंगर
बयान पर मांगी माफी
यह भी पढ़ें : 300 गानों के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले है Himesh Reshammiya, लॉकडाउन में किया इसे तैयार
गौरतलब है कि आशा भोसले ने फिल्मों में 10 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं। आशाजी ने कई ऐसे गाने गाए हैं, जो हिंदी फिल्मों के लिहाज से मील का पत्थर माने जा सकते हैं। पिछले दिनों इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया को आशाजी का गाया हुआ गाना 'चुरा लिया है' गलत तरीके से गाने को लेकर ट्रोल किया गया था।
हिमेश रेशमिया सिर्फ सिंगर और कम्पोजर होने के साथ अब निर्माता भी बन गए हैं। साल 2007 में फिल्म 'आपका सुरूर' से एक्टिंग करियर शुरू करने वाले हिमेश ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं। फिलहाल वे सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में बतौर जज नजर आते हैं।
Post A Comment:
0 comments: