
मुंबई। वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र का नाम एक्ट्रेस अनीता राज से जुड़ गया था। उस जमाने में दोनों के अफेयर को लेकर खूब चर्चे होते थे। कहा जाता है कि धर्मेन्द्र ने अनीता के नाम की सिफारिश निर्माता-निर्देशकों से करना शुरू कर दिया था। हालांकि इस अफेयर की भनक हेमा मालिनी को लग गई और घर में खूब हंगामा हुआ। हेमा ने धर्मेन्द्र को साफ हिदायत दे दी थी कि वे एक्ट्रेस से दूर रहें। ऐसा ही हुआ भी।
शूटिंग के दौरान करीब आए धर्मेंद्र और अनीता राज
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में कालाबाजारी पर छलका धर्मेन्द्र का दर्द, कहा,'जो 1952 में जो हो रहा था... आज वही...'

एक्टर को मिली अनीता से दूर रहने की हिदायत
यह भी पढ़ें : धर्मेन्द्र को साधना के साथ महज ही फिल्म में काम करने का मिला मौका, एक्टर ने जताया अफसोस
अनीता का फिल्मों से छोटे पर्दे तक का सफर
80 और 90 के दौर की चर्चित अभिनेत्री अनिता राज ने 'प्रेम गीत' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'जान की बाज़ी','प्यार किया है प्यार करेंगे', 'करिश्मा क़ुदरत का','मोहब्बत की क़सम', 'अच्छा बुरा' जैसी मूवीज में काम किया। एक्ट्रेस ने 'करिश्मा कुदरत का' मूवी के निर्देशक सुनील हिंगोरानी से शादी की। इस सेलेब्रिटी कपल का एक बेटा है जिसका नाम शिवम है। फिल्मों में फेम कमाने के बाद अनीता ने छोटे पर्दे का रुख किया है। एक्ट्रेस कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं और फिल्मों की तरह ही यहां भी अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।
Post A Comment:
0 comments: