हमेशा इंसान का जीवन मसीबतों से भरा होता है। इसके लिए वो कई टोटके भी करते है। आज आपको केसर के टोटके बताने जा रहे है। लोग केसर को खूबसूरती निखारने व सेहत संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए यूज करते हैं। ज्योतिष व वास्तु के अनुसार इससे कुछ उपाय करके जीवन की परेशानियों से बचा जा सकता है।
केसर के वास्तु उपाय:
# कच्चे दूध में केसर के कुछ धागे मिलाकर भगवान शिव को चढ़ाएं। उस केसर से अपने माथे पर तिलक लगाएं। आप इसे अपनी गर्दन, जीभ व नाभि पर भी लगा सकते हैं। इससे पति-पत्नी के संबंधों में मिठास आएगी।
# अक्सर पति-पत्नी में झगड़े होने से घर की सुख-शांति भंग हो जाती है। ऐसे में घर की महिला को सुहाग के सामान में केसर डालकर किसी कन्या या महिला को भेंट करना चाहिए।
# अपने कारोबार व व्यापार से जुड़े सबसे जरूरी कागज पर केसर का छिड़काव करें। साथ ही भगवान श्रीगणेश का प्रतीक स्वास्तिक बनाएं। इससे कारोबार व व्यापार संबंधी समस्या दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
# सफेद रंग के कपड़े को केसर से रंग दें। फिर इसे अपनी तिजोरी या पैसों की अलमारी में बिछाकर इसपर सारा कीमती सामान रखें। इससे धन की देवी लक्ष्मी की कृपा मिलने से आर्थिक परेशानी दूर होगी।
Post A Comment:
0 comments: