इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स को खास फीचर्स देता रहता है। व्हाट्सएप के जरिए अगर आप किसी को मैसेज करना चाहते हैं तो आपको उसका नंबर सेव करना पड़ता है। लेकिन कई बार हमें कुछ लोगों को एक या दो मैसेज ही करने होते हैं या फिर कुछ फाइलें शेयर करनी होती हैं। ऐसे में हमें सिर्फ एक फाइल सेव करने के लिए किसी अजनबी का नंबर सेव करना पड़ता है। यहां हम आपको इससे छुटकारा दिलाने वाली ट्रिक बता रहे हैं। इसके जरिए आप बिना किसी का नंबर सेव किए उसे मैसेज कर पाएंगे।
कई थर्ड पार्टी एप हैं, जो आपको बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज करने की सुविधा देते हैं, लेकिन इन एप को इंस्टॉल करने से आपके फोन की सुरक्षा में सेंध लग सकती है और आपका अकाउंट भी ब्लॉक किया जा सकता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप ऐसे एप से दूर रहें और अपने फोन को सुरक्षित रखें।
किसी भी इंसान का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज करने का जो तरीका हम यहां बता रहे हैं, वह एन्ड्रायड और आईफोन दोनों में काम करता है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर ब्राउजर खोलें और एड्रेस बार में http://wa.me/xxxxxxxxxx या फिर https://ift.tt/39XqWZ3 टाइप करें या कॉपी पेस्ट कर दें। यहां xxxxxxxxxx की जगह आपको उस व्यक्ति का नंबर लिखना है जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आप भारत के नंबर 9877777777 पर मैसेज करना चाहते हैं तो xxxxxxxxxx की जगह +919877777777 टाइप करें और इंटर का बटन दबाएं। अब आपके सामने उसी फोन नंबर के साथ व्हाट्सएप का पेज दिखेगा और मैसेज करने के लिए हरे रंग का बटन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही आप व्हाट्सएप पर पहुंच जाएंगे। अब आप आसानी से इस नंबर को सेव किए बगैर मैसेज कर सकते हैं।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: