नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके दुनियाभर में कई हमशक्ल देखने को मिल जाते हैं। रणबीर कपूर, सलमान खान से लेकर कई स्टार्स के हमशक्ल सामने आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर फैंस हैरान हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के हमशक्ल को देखा है?
दरअसल, शाहरुख खान के हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनके इस हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी है। इब्राहिम सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: कैटरीना की विक्की कौशल को चेतावनी, अपकमिंग मूवीज में न करें इंटीमेट सीन!
इब्राहिम कादरी को देखकर कोई भी चकमा खा सकता है। उनका चेहरा हूबहू शाहरुख खान की तरह ही है। इतना ही नहीं, उनका कपड़े पहनने का तरीका भी बिल्कुल शाहरुख जैसा ही है। इब्राहिम सोशल मीडिया पर किंग खान के स्टाइल में अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने उनकी फिल्मों के सीन भी रिक्रिएट किए हैं।
शाहरुख खान की तरह ही इब्राहिम ने अपनी दाढ़ी और लंबे बाल रखे हुए हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 45 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। लोग उनकी तस्वीरें देखकर हैरान रह जाते हैं क्योंकि वह हूबहू शाहरुख खान की तरह दिखते हैं। उनके बैठने चलने का स्टाइल सब कुछ किंग खान की तरह है।
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के सपोर्ट में बोले निर्देशक अनुभव सिन्हा- उनके खिलाफ हो रही साजिश
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद से ही शाहरुख खान किसी फिल्म में नजर आए। लेकिन जल्द ही वो फिल्म 'पठान' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। इसके अलावा, शाहरुख खान 'ब्रह्मास्त्र' 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो रोल करते नजर आएंगे।
Post A Comment:
0 comments: