किसी भी महिला के लिए माँ बनना सबसे बड़ी खुशी की बात है लेकिन आजकल कॅरियर की भागदौड़ में महिलायें माँ बनने में देरी कर रही है। अब तो विज्ञानं ने इतनी तरक्की कर ली है की महिलायें अपने एग्स को फ्रिज करके अपने मन मुताबिक माँ बन सकती है लेकिन कई बार इन वजहों से महिलाओ को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
माँ बनने की सबसे अच्छी उम्र:
हाल ही में एक शोध में खुलासा हुआ है की जो महिलायें 30 की उम्र में बचा पैदा करती है उनका बच्चा तेज तर्रार और बुद्धिमान होता है और शोध में ये भी खुलासा हुआ है की जो महिलायें 30 की उम्र के बाद बच्चा पैदा करती है उनमे यूट्रस कैंसर का खतरा काफी कम होता है।
शोधकर्ताओं का मानना है की बच्चा पैदा करते वक्त महिला का शारीरिक और मानशिक दोनों तरह से स्वस्थ रहना बेहद जरुरी है अगर माँ स्वस्थ नहीं रहेगी तो इसका नकारात्मक असर बच्चे पर अवशय पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: