बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिटनेस क्वीन के नाम से भी जानी जाती हैं। शिल्पा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा बटोरती हैं। अभिनेत्री के पति राज कुंद्रा ने हाल ही में अपनी पहली पत्नी संग तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है जिसके बाद से ये कपल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी फादर्स डे के मौके पर सुपर डांसर चैप्टर 4 के मंच पर अपने पिता को यादकर भावुक हो गईं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं शिल्पा के पिता से जुड़ा वो किस्सा जिसकी वजह से अभिनेत्री मुश्किलों में फंस गई थी।
21 लाख रुपए नहीं लौटाने का लगा आरोप
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पिता का निधन साल 2016 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था। शिल्पा अपने पिता के निधन के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं। इसी बीच एक बिजनेसमैन ने उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। दरअसल, बिजनेसमैन का कहना था कि शिल्पा के पिता ने उनसे अपने बिजनेस में निवेश करने के लिए 21 लाख रुपए उधार लिए थे जो उन्हें साल 2017 में लौटाने थे लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।
ऐसे में जब बिजनेसमैन से ये पैसे उनकी फैमिली से मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इस मामले पर शिल्पा का कहना था कि मैं तो उससे जानती तक नहीं, बस हां मुझे इतना पता है कि वो हमारी कार का मैकेनिक हुआ करता था। वहीं बिजनेसमैन का कहना था कि वो झूठ बोल रही हैं उनकी मां और वो खुद उस बिजनेस की पार्टनर थी।
मां ने मनाया है 72वां जन्मदिन
इसके बाद शिल्पा को मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने भी पेश होना पड़ा था। बता दें कि पिता के निधन के बाद शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी एकदम अकेली पड़ गई थी जिसके बाद से वो शिल्पा के साथ ही उनके पर रहती हैं। शिल्पा और उनकी मां के बीच एक अच्छा बॉन्ड है जो उनकी फोटोज में भी साफ नजर आता है। हाल ही में शिल्पा की मां ने अपना 72वां जन्मदिन मनाया है। मां के इस खास दिन के मौके पर शिल्पा ने उनके साथ यादों से भरा एक वीडियो शेयर किया। वहीं उनके पति राज कुंद्रा ने अपनी सास को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी थी।
अभिनेत्री के काम की बात करें तो वो काफी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। जल्द ही वो फिल्म निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आने वाली हैं।
Post A Comment:
0 comments: