नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अपनी फोटो व वीडियो साझा करती रहती हैं। फैंस उनकी फोटोज़ को काफी पसंद करते हैं। इन दिनों लीजा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक फोटोशूट करवाया है।
लीजा हेडन ने अपनी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनके दोनों बेटे भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। लीजा का ये फोटोशूट समुद्र किनारे किया गया है। जिसमें वह बिकिनी टॉप और स्कर्ट पहने दिख रही हैं। उनके दोनों बेटों ने भी मैचिंग आउटफिट्स पहने हुए हैं। वो भी कैमरे के सामने जबरदस्त अंदाज में पोज़ देते नजर आ रहे हैं।
फोटो में लीजा हेडन के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ-साफ दिखाई दे रहा है। उनकी ये फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, सेलेब्स ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है।
लीजा हेडन अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। वह आए दिन स्टाइलिश कपड़ों और बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लीजा ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अपने बच्चों को लेकर कहा था कि वह अपने बच्चों के लिए बेहतर दुनिया क्रिएट करना चाहती हैं। बच्चों के नेचर के बारे में बात करते हुए लीजा कहती हैं, कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि कैसे इस संसार में मैं अपने बच्चे को पालना चाहती हूं। आज हमारी दुनिया में महामारी, राजनीतिक युद्ध, प्राकृतिक आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
बता दें कि लीजा हेडन ने बिजनेसमैन डिन ललवानी से शादी की है। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो लीजा हेडन को आखिरी बार फिल्म करण जौहर की ए दिल है मुश्किल में देखा गया था। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।
Post A Comment:
0 comments: