Also Read

शाहरुख ने आमिर खान को गिफ्ट में दिया Laptop, आमिर ने जब खोला तो ON ही नहीं हुआ

Shahrukh Khan Gifted a Laptop to Aamir Khan: शाहरुख खान और आमिर खान बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स में गिने जाते हैं। 3

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

103,357,041

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत


<-- ADVERTISEMENT -->






 
पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विराम के बाद वीरवार को फिर बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 26 पैसे तक और डीजल सात पैसे तक महंगा हुआ। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 99 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच गया है। 

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 97.76 रुपये और डीजल की कीमत सात पैसे बढ़कर 88.30 रुपये प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.53 रुपये और डीजल की कीमत 3.15 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। मुंबई में भी पेट्रोल 26 पैसे और डीजल सात पैसे महँगा हुआ। वहाँ एक लीटर पेट्रोल आज 103.89 रुपये का और एक लीटर डीजल 95.79 रुपये का बिका। 

चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 98.88 रुपये और डीजल छह पैसे महँगा होकर 92.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल की कीमत में सात पैसे का इजाफा किया गया। वहां पेट्रोल 97.63 रुपये और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: