Also Read

सट्टा मटका कल्याण नाइट चार्ट रिजल्ट 17.9.2022

सट्टा मटका कल्याण नाइट चार्ट रिजल्ट 17.9.2022. Satta Matka kalyan Night Chart ResultSatta Matka kalyan Night Chart

Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

रोनाल्डो ने टेबल से हटाई कोका कोला की बोतल, कंपनी को लगा बहुत बड़ा झटका


<-- ADVERTISEMENT -->






 
पुर्तगाली सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूरोपीय चैम्पियनिशप में प्रेस कांफ्रेस के दौरान अपने सामने से कोका-कोला की बोतल हटाने से दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा। 

रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटिड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने पुर्तगाल के सोमवार को हंगरी के खिलाफ शुरूआती मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में अपने सामने रखी कोका-कोला की कांच की दो बोतलों को एक तरफ हटा दिया।  उसके बाद उन्होंने वहीं रखी पानी की बोतल को उठाकर पत्रकारों को दिखाते हुए कहा – “आगुवा!” यानी पानी!  ऐसा लग रहा था कि वह एरिएटिड ड्रिंक्स के बजाय पानी को अपनाने की सलाह दे रहे थे। यह वीडियो इसके बाद से वायरल हो गया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गयी। यह गिरावट अब भी जारी है। कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया, जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा।  इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कोका-कोला ने अपने बयान में कहा, "हर कोई अपने स्वाद और जरूरतों के हिसाब से अपनी ड्रिंक्स चुनने का हकदार है।"


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

FirPost

Offbeat

Post A Comment:

0 comments: