वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में खास महत्व है। इससे कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। रात में सोने की कई आदतें हमारी बर्बादी की वजह बन सकती है। सोने के बाद आपको जबरदस्त ऊर्जा मिलती हैं और दिमाग में नए विचार आने के साथ मन उत्साहित रहता हैं लेकिन बहुत से ऐसे नियम बने हुए हैं जिनको अपना लेना चाहिए वरना जिंदगी में बहुत से दुःख आने लगते हैं।
सोने के खास नियम:
# उत्तर की तरफ भूलकर भी सिर करके नहीं सोये इससे आपकी आयु में कमी आती हैं जबकि दक्षिण में सिर करके सोने से आयु बढ़ती हैं।
# पश्चिम की तरफ सिर रखकर सोने से मानसिक विकार उत्पन्न होंगे जबकि पूर्व दिशा आपकी दिमागी गतिविधि को बढ़ाने के साथ बुद्धि का विकास करेगा।
# सर्दियों के दिनों में भूलकर भी दिन में ना सोये जबकि गर्मियों में आप सो सकते हैं लेकिन संध्या पूर्व कभी नहीं सोना चाहिए।
# सोने से पहले मुँह धोकर सोये जबकि कभी भी पलंग पर उल्टा लेटकर नहीं सोये इससे नेगेटिव ऊर्जा आती हैं।
Post A Comment:
0 comments: