हमारे हिन्दू धर्म में हनुमानजी को कलियुग का देवता माना जाता है। हनुमान जी हर घर में पूजा जाता है। वास्तु के अनुसार, हनुमान जी के कुछ चित्र व तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि भगवान हनुमान की कुछ तस्वीरें घर में अशुभ प्रभाव डालती है, जिससे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हनुमान की कौन-सी मूर्ति या चित्र नहीं लगानी चाहिए:
# घर की शांति के लिए सीने को चीरते हुए हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर ना रखें। सीने को चीरते हुए हनुमान जी में उनकी भगवान राम के प्रति भक्ति दिखती है लेकिन ऐसी तस्वीर घर में अशांति का कारण बन सकती है।
# भूलकर भी घर में संजीवनी ले जाते हुए हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर न रखें। माना जाता है कि इससे मन विचलित रहता है, जिससे आप कोई काम नहीं कर पाते है।
# लोग घर में लंका दहन की तस्वीर लगाना को शुभ मानते हैं लेकिन माना जाता है कि इससे घर में कलह-कलेश रहता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसे तुरंत हटा दें।
# वास्तु के अनुसार, घर में भगवान हनुमान जी की ऐसी मूर्ती या तस्वीर लगाएं, जिसमें वह भगवान राम के चरणों में बैठे हो।
# शादीशुदा जोड़े गलती से भी बेडरूम में हनुमान जी की मूर्ति ना लगाएं। घर में राम दरबार में बैठे हुए भगवान हनुमान की तस्वीर लगाना शुभ होता है। इससे परिवार में प्यार बढ़ता है।
# बच्चे का मन अस्थिर रहता हो तो कमरे में लाल लंगोट पहने हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं। इससे बच्चों का मन स्थिर होगा।
Post A Comment:
0 comments: