हमारे हिन्दू शास्त्रों और शकुन शास्त्र में कई ऐसी बहुत -सी-चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सुबह या घर से निकलते समय देखना अपशकुन माना जाता है यदि किसी कार्य से जाते समय चीजें दिख जाएं तो कार्य को टाल देना चाहिए। इससे आपके काम बनते-बनते बिगड़ सकते है।
इन चीजों का दिखना माना जाता है अशुभ
# यदि दर्पण अचानक टूट जाए तो आपके जीवन में आने वाली परेशानी उस पर टल गई है लेकिन वहीँ कुछ लोग दर्पण टूटना शुभ नहीं मानते है यदि सुबह -सुबह दर्पण टूट जाए तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है।
# यदि आप किसी काम से जा रहे है तो सामने खली बर्तन या बाल्टी दिख जाए तो यह अशुभ माना जाता है इससे आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है यदि ऐसा हो तो कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए।
# दूध का भगोने में से उबलकर गिरना एक स्वाभाविक की क्रिया है लेकिन सुबह -सुबह यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे है और दूध उबलकर रसोई में जमीन पर गिर जाए तो यह शुभ नहीं माना जाता है।
# यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे है और आपको बिल्लियां या फिर कुत्ते लड़ते हुए मिल जाएं तो यह किसी अनहोनी का संकेत माना जाता है।
Post A Comment:
0 comments: