मुंबई। अभिनेत्री काजल अग्रवाल जल्द ही फिल्मकार सुजॉय घोष के साथ फिल्म ‘उमा’ में काम करेंगी। सुजॉय घोष इस फिल्म के ‘क्रिएटिव प्रोड्यूसर’ होंगे। अविषेक घोष के ‘एवीएमए मीडिया’ और मंत्रराज पालीवाल के ‘मिराज ग्रुप’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। फिल्म ‘उमा’ का निर्देशन तथागता सिंघा करेंगी, बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी।
फिल्म के आधिकारिक सारांश के अनुसार, यह शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कुलीन घर की कहानी है, जहां पूरा परिवार इकट्ठा होता है और तभी वहां एक अनजान शख्स ‘उमा’ के आने से कहानी नया मोड़ लेती है।
काजल अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि वह ‘एवीएमए मीडिया’, अविषेक और निर्देशक तथागता के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म के निर्माता जल्द ही अन्य किरदारों की घोषणा भी करेंगे। निर्माताओं ने बताया कि कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए, 2021 अंत में इसकी पूरी शूटिंग की जाएगी।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽
Post A Comment:
0 comments: