Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

गले में क्यों पहननी चाहिए तुलसी की माला, जानें इसके जबरदस्त फायदे


<-- ADVERTISEMENT -->







हिन्दु धर्म में ज्यादातर घरों के आंगन में तुलसी का पौधा लगाया जाता है। तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। रोजाना सुबह नहा-धोकर तुलसी की पूजा की जाती हैं। जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा होता है, वहां किसी तरह का कोई वास्तुदोष नहीं होता है। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। 

क्यों पहननी चाहिए तुलसी की माला:

# तुलसी एक अद्‍भुत औषधि है जिससे ब्लड प्रेशर व डाइजेशन बेहतर होता है। इसके अलावा मलेरिया तथा अन्य प्रकार के बुखारों में तुलसी बहुत फायदेमंद होती है।

# तुलसी की माला पहनने से मानसिक शांति मिलती है। इसे गले में पहनने से जरूरी एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स पर प्रेशर पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में फायदा होता है। संक्रामक रोगों से रक्षा होती है। 

# तुलसी मेमोरी को बढ़ाने में मदद करती है। तुलसी का धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। यह एंटीबायोटिक, दर्द-निवारक और इम्‍यूनिटी क्षमता बढ़ाने में भी फायदेमंद होती है।

# तुलसी की माला में इतनी शक्ति होती है कि वह शरीर से पीलिया के रोग को जल्दी खत्म कर देती है। ऐसा कहा जाता है कि कॉटन के सफेद धागे में तुलसी की लकड़ी बांध कर पहना जाए तो पीलिया जल्दी से कम होता है।


🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

news

Post A Comment:

0 comments: