राजस्थान कांग्रेस में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन इसी बीच सचिन पायलट ने कुछ बातें साफ कर दी है। इस सियासी संकट की आहट के बीच पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने बीजेपी में जाने के अटकलों और दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। पायलट ने बीजेपी नेता रीता बहुगुणा के उस बयान को भी पूरी तरह से सिरे से खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था वे जल्द ही बीजेपी का हिस्सा हो सकते हैं।
सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी
शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई को लेकर किये गये विरोध प्रदर्शन में पायलट केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर रहे। पायलट जयपुर में सांगानेर स्थित पेट्रोल पंप पर किये विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये। इस दौरान पायलट के समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने कहा की पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर हैं। रसोई गैस की कीमतें आम आदमी को प्रभावित कर रही हैं। आज कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता ने केंद्र की आंखें खोलने का काम किया है। राजस्थान में इन दिनों एक बार फिर से सियासी संकट संकेत मिल रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: