आजकल हर स्मार्टफोन यूजर Whatsapp का इस्तेमाल करता है। लेकिन पिछले कुछ समय से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के चलते वॉट्सऐप चर्चा में बना हुआ था। वॉट्सऐप ने अपने यूज़र के लिए एक ख़ास फीचर को अब शामिल किया है, जिसका इस्तेमाल करके यूज़र चैट को एक नंबर से दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सकेंगे।
किया जा सकता है डाटा ट्रांसफर
वॉट्सऐप चैट माइग्रेट की सुविधा यूज़र को सिर्फ एक बार ही मिलेगी, जिसमें यूज़र अपने पुराने फोन से नए फोन में चैट को माइग्रेट कर सकता है। इस फीचर में यूज़र को चैट माइग्रेट करके के लिए स्विच टू न्यू फोन का ऑप्शन दिया जाएगा।
फीचर ऐसे करेगा काम:
# फोटो, विडियो भी होंगे ट्रांसफरइस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से किसी नए नंबर को लिंक करना होगा।
# उसके बाद यूज़र अपनी चैट,फोटोज, और वीडियोस को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह Whatsapp यूजर के लिए खास खबर है।
Post A Comment:
0 comments: