अक्सर महिलाएं ड्रैस पसंद करके उसे दुकान में ही ट्राई कर लेती हैं लेकिन कई बार ट्राई रूम मेें गुप्त कैमरा लगा होता है जिससे महिलाओं की विडियो बना ली जाती है। ऐसी खबरें काफी सुनने को मिलती हैं जिससे महिलाओं की इज्जत खराब हो जाती है। ऐसे में जब भी ट्राई रूम में या किसी होटल के कमरे में जाएं तो वहां अच्छे से चेक करें। जिससे आप सुरक्षित रहें।
महिलाएं अपनी सेफ्टी के लिए क्या करें:
# ट्राई रूम में कपड़े बदलने से पहले शीशे पर उंगली रख कर चेक करें। अगर उंगली और मिरर के बीच जगह दिखे तो समझ लें कि दूसरी तरफ भी शीशे से कोई देख रहा है।
# अपने चेहरे को शीशे के पास लेकर जाएं और दोनों हाथों से आंखों पर आने वाली रोशनी को ब्लॉक करें। ऐसे में शीशे के आर-पार आसानी से देखा जा सकता है।
# कमरे की लाइट बंद करके अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाएं और उससे शीशे के दूसरी तरफ देखने की कोशिश करें। अगर मिरर टू-वे हुआ तो इससे पता लग जाएगा।
# शीशे पर हाथ से हल्का खटखटाएं। अगर मिरर में से आवाज गूंजती है तो समझ लें कि यह सेफ नहीं है। टू-वे मिरर होने पर ट्राई रूम की लाइट दस गुणा तेज होती है जिससे शीशे के आर-पार आसानी से देखा जा सके।
Post A Comment:
0 comments: