हाल ही में कुछ समय पहले कोरोना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को भी मौका देने के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 परीक्षा को स्थगित किया गया था। अब इसमें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी। रीट2021 परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित है।
EWS के लिए जल्द होंगे आवेदन
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बताया कि रीट-2021 में इडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इडब्लूस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू न पाने से परीक्षा तिथि को लेकर संशय की स्थिति है।
पूर्व में परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी। राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष और रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक प्रो. डीपी जारोली ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, बोर्ड शीघ्र ही आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका देगा।
Post A Comment:
0 comments: