कोरोना काल में हर सरकार अपनी मेडिकल सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। हाल ही में अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को रात हुई कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। गांवों में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार एक हजार मेडिकल ऑफिसर्स और 25 हजार नर्सिंगकर्मियों की अस्थायी आधार पर तत्काल सेवाएं लेने का निर्णय लिया है।
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण का फैलाव ज्यादा है, वहां जांच का दायरा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने, टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर जोर दिया।
वहीं एसीएस सुधांश पंत में जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की नई रणनीति के बारे में बताते हुए कहा कि इसके लिए 1200 टीमें गठित की गई हैं। जो आगामी 10 से 12 दिनों में संदिग्ध रोगियों की ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट के लिए 11 लाख परिवारों का घर-घर सर्वे करेंगी।
Post A Comment:
0 comments: