कोरोना से राजस्थान में बुरा हाल है ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर लॉकडाउन लगना तय है। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। अब मुख्यमंत्री कभी भी लॉकडाउन बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में लाॅकडाउन की मियाद बढ़ाई जाएगी। सरकार की तरफ से 31 मई या फिर 3 जून तक लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी।
फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन:
मंत्रीपरिषद की बैठक में कोरोना के वर्तमान स्वरूप और वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पहले ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी। आज वैक्सीन मिल रही है। खाचरियावास ने कहा कि हमें ग्लोबल टेंडर करने पड़े जबकि केन्द्र को ये काम करना चाहिए।
रोजी-रोटी का संकट, सरकार देगी राहत
मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना से कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट पड़ा है। ऐसे में सरकार इस दिशा में भी सोच रही है कि लोगों को राहत कैसे पहुंचाई जाए। बैठक में पुलिस की तरफ से चालान काटने को लेकर भी मंत्रीपरिषद के सदस्यों ने अपनी बात रखी। मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जानबुझकर किसी को परेशान पुलिस नहीं करें।
Post A Comment:
0 comments: