स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने Infinix Hot 10S स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है। इस फोन की लिस्टिंग फ्लिपकार्ट पर हो गई है, जिससे कि लॉन्च से पहले ही फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। फोन के ऑफिशियल रेंडर से पता चला है कि इसके फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि इसका डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसे 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
स्पेसिफिकेशन:
इसमें 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का होगा और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ का होने की बात सामने आई है। फोन एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आता है। स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन और वॉयलट कलर में उपलब्ध कराया गया है।
अन्य फीचर्स:
इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और AI कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए हॉट 10S में 6000mAh बैटरी दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: