हाल ही में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, हेड क्लर्क पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7236 वैकेंसी है. इसमें से 6358 वैकेंसी टीजीटी की, 554 वैकेंसी प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी।
पदों का विवरण:
पदों की संख्या: 7236 पद
पदों का नाम: विभिन्न पद
# आवेदन शुल्क: 100 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क
# शैक्षिक योग्यता: टीजीटी- संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री/डिप्लोमा
# वेतनमान: नोटिफिकेशन देखें
# ऑफिसियल वेबसाइट: https://dsssb.delhi.gov.in/
Post A Comment:
0 comments: