कोरोना को रोकने लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। राजस्थान में सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई तक लॉकडाउन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को वीसी के जरिए कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरतें जो भी व्यक्ति गाइडलाइन का उल्लंघन करें उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। बैठक में सीएम ने साफ कहा कि जांच, उपचार, वैक्सीनेशन एवं संसाधनों के विस्तार के प्रयासों के साथ-साथ राज्य सरकार कड़ाई से लॉकडाउन की पालना भी कराएगी।
गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस बल थाने और चौकी स्तर तक फ्लैग मार्च करें। वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को निःशुल्क रेफरल ट्रांसपोर्ट सुविधा मिल सके इसके संबंध में परीक्षण किया जाए।
Post A Comment:
0 comments: