
नई दिल्ली। यह बात तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की शादीशुदा जिंदगी में सुकुन नहीं थी। दोनों की ही जिंदगी में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते थे। दुख की बात यह है कि ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के जन्म के बाद भी राजेश खन्ना और डिंपल कभी साथ नहीं आ पाए। डिंपल कपाड़िया ने अकेले ही दोनों बेटियों की परवरिश की थी। अपनी मां को इतनी तकलीफ में देखने के बाद ही शायद यही वजह है कि ट्विंकल खन्ना की पुरुषों को लेकर सोच औरों से अलगा है। उनको बिल्कुल नहीं लगता है कि किसी की जिंदगी में पुरुषों की मौजूदगी ज्यादा जरूरी है। चलिए आपको बतातें हैं ट्विंकल खन्ना के उस बयान के बारें में जहां पर उन्होंने पुरुषों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे।
बुक राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना
फिल्मों को अलविदा कह चुकी ट्विंकल खन्ना अब एक राइटर बन चुकी हैं। एक्टर अक्षय कुमार से शादी के बाद और बच्चें हो जाने के बाद एक्टिंग छोड़ किताबें लिखने की ओर अपनी रूचि बना ली। उन्होंने कई किताबें लिखीं। एक्ट्रेस अपनी तीसरी किताब के चलते खूब सुर्खियों में आईं। इस किताब का नाम पजामा आर फॉरगिविंग था। इस किताब की लांचिंग पर ट्विंकल ने किताब के बारें में बात की। जहां उन्होंने बताया कि 'उनके मन में असलियत में मर्दों के लिए क्या अहमियत है। किताब लांचिंग के दौरान उनकी मां और खूबसूरत अदाकारा डिंपल कपाड़िया भी मौजूद थीं।'
ट्विंकल खन्ना ने बताई मां के स्ट्रगल की कहानी
डिंपल ने बात करते हुए कहा कि 'उनकी मां डिंपल रोज़ाना सुबह 5 बजे उठकर एक्सरसाइज करती थीं और उसके बाद वह अपने काम या फिर शूट पर निकल जाती थीं। दिन में तीन शूट करने के बाद जब वह रात 9 बजे घर आती तो उनके चेहरे पर एक प्यारी मुस्कुराहट नज़र आती। लंबे वक्त तक काम करने के बावजूद भी उनके चेहरे पर किसी भी तरह की थकान या परेशानी नज़र नहीं आती थी। ट्विंकल बताती हैं कि उनकी मां ने उन्हें बड़े ही प्यार से पाला है।'
पुरुष खाने में एक डेर्जट की तरह हैं
इस बातचीत के दौरान ट्विंकल ने कहा कि जब भी वह अपनी मां को देखती उन्हें महसूस होता था कि 'जिंदगी में पुरुष खाने में एक डेर्जट की तरह हैं, उनका होना कोई बहुत जरुरी या मायने नहीं रखता है। अगर वह ना भी मिले तो भी चल जाएगा।' ट्विंकल खन्ना के इस बयान के चलते वह लाइम लाइट में आ गई थीं। बेशक आज एक्ट्रेस फिल्मों में नज़र नहीं आती हैं, लेकिन अक्सर वह अपने बयानों और सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Post A Comment:
0 comments: